डेस्क: सोने-चांदी की कीमतों में आज मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। घरेलू वायदा बाजार में भी दोनों ही धातुएं भारी-भरकम उछाल के साथ ट्रेड कर रही हैं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह सोने का वायदा भाव 1.48 फीसदी या 2305 रुपये की बढ़त के साथ 1,58,342 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। भू-राजनीतिक तनाव के लगातार बने रहने से सोना सेफ हैवन एसेट के रूप में मजबूत हो रहा है। डॉलर में गिरावट और रेट कट की उम्मीदों ने कीमतों में तेजी को सपोर्ट किया है।
चांदी 23,000 रुपये उछली
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार सुबह चांदी करीब 23,000 रुपये की तेजी के साथ ट्रेड करती दिखाई दी। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में चांदी का भाव 6.83 फीसदी या 22,872 रुपये की बढ़त के साथ 3,57,571 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखा।
पिछले हफ्ते 47,000 रुपये महंगी हुई थी चांदी
पिछले हफ्ते चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज हुई थी। एमसीएक्स पर चांदी के भाव में पिछले हफ्ते 46,937 रुपये का जबरदस्त इजाफा हुआ था। वहीं, पिछले हफ्ते सोने के भाव में 13,520 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ था। साल 2025 में चांदी ने 150 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया था। सोने-चांदी की कीमतों में यह बंपर तेजी इस हफ्ते भी जारी है।
