डेस्क:मुंबई की ‘फेफड़े’ कहे जाने वाले संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान (SGNP) के वन क्षेत्रों में पीढ़ियों से रह रहे आदिवासियों और प्रशासन के बीच तनाव चरम पर है। सोमवार को प्रशासन द्वारा आदिवासियों की बस्तियों को ध्वस्त किए जाने के विरोध में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ठाणे स्थित आवास के बाहर रातभर जोरदार प्रदर्शन किया।
