
दरभंगा। दरभंगा के सांसद एवं लोकसभा में भाजपा के सचेतक डॉ गोपाल जी ठाकुर के द्वारा विभिन्न स्थानों पर 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया गया। मौके पर संबोधित करते हुए सांसद ने कहा दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र का सबसे बड़ा संविधान अपने देश भारत में है जिस पर हम सभी को गर्व है। इस मौके पर स्थानीय लोगों एवं जन प्रतिनिधियों के अलावा प्रफुल्ल कुमार झा सांसद निजी सचिव, दरभंगा मौजूद रहे।