
दरभंगा। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 33 रहमगंज, महादलित टोला में झंडा तोलन स्थानीय बुजुर्ग के द्वारा किया गया इस अवसर पर दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा, जगुनाथ रेड्डी जल्ला रेड्डी
मौजूद रहे। स्थानीय रहमगंज महादलित टोला के रहने वाले गंगा बैठ के द्वारा झंडातोलन किया गया। यहां पिछले कई सालों से झंडातोलन किया जा रहा है। स्थानीय वार्ड 33 के विकास मित्र रवि प्रकाश मधुकर द्वारा आयोजित किए गए झंडा तोलन कार्यक्रम में शंभू ठाकुर, संदीप कुमार भगत, प्रदीप चौधरी बबलू चौधरी अविनाश चौधरी संतोष कालू सहित सैंकड़ो स्थानीय लोग मौजूद रहे।