
दरभंगा। 77 वें गणतंत्र दिवस पर ख्वाजा गरीब नवाज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास और देशभक्ति के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। एक ओर ख्वाजा गरीब नवाज स्कूल ऑफ नर्सिंग एवं ख्वाजा गरीब नवाज पैरामेडिकल कॉलेज, सैदनगर में विधिवत झंडोत्तोलन किया। दूसरी ओर अपोलो नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल, एकमीघाट, गिदरगंज, लहेरियासराय, दरभंगा में भी भव्य आयोजन के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। अपोलो नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल में ख्वाजा गरीब नवाज ग्रुप ऑफ कॉलेज के निदेशक डॉ. तकवीम अख्तर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कॉलेज की छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान गाया गया और वातावरण “वंदे मातरम्” व “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा।
ध्वजारोहण के बाद निदेशक डॉ. तकवीम अख्तर ने छात्र-छात्राओं को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारे संविधान, लोकतंत्र और देश की एकता-अखंडता का प्रतीक है। उन्होंने संपूर्ण बिहार के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और आम नागरिकों को भी इस राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी। अपने संदेश में उन्होंने छात्राओं को ईमानदारी, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य आज के विद्यार्थियों के हाथ में है, इसलिए शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को अपनाना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने देश की प्रगति, शांति और समृद्धि के लिए काम करने का संकल्प लिया।