अन्य

न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल, कादिराबाद में 77 वे गणतंत्र दिवस पर रेयाज अली खान ने किया झंडातोलन दी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी

दरभंगा। न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल अल्फगंज कादिराबाद में 77 वे गणतंत्र दिवस पर स्कूल के निर्देशक, रेयाज अली खान ने झंडातोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। मौके पर मुख्य अतिथि डॉ पी एन मिश्रा, विशिष्ट अतिथि, आशीष मिश्रा, पार्षद, पूजा मंडल, डॉ. नसरीन नवाब, पार्षद, शत्रुघ्न प्रसाद यादव ऊर्फ नारद यादव, ने भाग लिया। अतिथियों का प्रिंसिपल तलत आरा बेगम, वाइस प्रिंसिपल, शहनवाज अली खान, के द्वारा अतिथियों का पाग, चादर एवं माला पहनाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर झंडातोलन के बाद राष्ट्रीय गान और फिर पूर्व में हुई खेलकूद प्रतियोगिता एवं गणतंत्र दिवस बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि, डॉ पी एन मिश्रा ने कहा हमारा यह संविधान हमारे लिए बहुत उपलब्धियों में है हर साल 26 जनवरी को हम इसलिए गणतंत्र दिवस मनाते हैं। क्यूंकि आज के दिन यह संविधान लागू हुई थी कठिन परिश्रमो के बाद संविधान बनाया गया है। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी जिसके लिए स्कूल प्रबंधक शिक्षक, छात्र छात्राओ की जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी। विशिष्ट अतिथि, आशीष मिश्रा ने कहा अंग्रेजों से देश हमें बहुत खराब स्थिति में मिला था देश चलाने के लिए संविधान की जरूरत होती है, जिसके बाद यह संविधान बनाया गया हमें अपने संविधान पर गर्व है। स्कूल के निर्देशक, रेयाज अली खान ने कहा किसी भी राष्ट्र के लिए आजादी के साथ उसका संविधान की जरूरत होती है। हमें संविधान में बताए हुए रास्तों पर चलकर देश का विकास करना चाहिए। कार्यक्रमो में भाग लेकर बच्चे बहुत कुछ सीखते हैं, व्यक्तित्व में निखार, प्रस्तुति देने की कला, बातों को रखने की कला कार्यक्रमो में भाग लेकर ही बच्चे सीखते है। विशिष्ट अतिथि , पार्षद पूजा मंडल ने बच्चों द्वारा कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति दी गई और हमें बच्चों की प्रतिभा को देखकर बहुत अच्छा लगा।प्राचार्य, तलत आरा बेगम ने कहा संविधान हमें नियमों से चलकर आगे बढ़ना दिखाता है। हमें हमें अपना वर्तमान और भविष्य बेहतर करना है तो संविधान व नियमों पर चलना होगा। उप प्राचार्य शाहनवाज अली खान ने कहा प्रतियोगिता सीनियर और जूनियर दो भागों में आयोजित की गई थी। जिसमे भाषण प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, एवं मान्य शामिल है। कार्यक्रम में आने के लिए आप सभी अतिथियों का बहुत धन्यवाद। इस अवसर पर शिक्षक में धर्मेंद्र कुमार,सिद्धार्थ कुमार, मनीष कुमार, विनय कुमार, बालमुकुंद कुमार इसके आलावा स्कूल के अन्य शिक्षकगण, कर्मीगण, बच्चों के अभिभावकगण, एवं समाज के गन्यमान्य व्यक्ति छाप-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *