डेस्क:इंडियन एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन और भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र से सम्मानित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इसका ऐलान किया गया। शुभांशु शुक्ला ने पिछले साल जून में ‘एक्सियम-4’ (Axiom-4) मिशन के तहत इंटरनैशनल स्पेस सेंटर की ऐतिहासिक यात्रा की थी। शुभांशु 18 दिन इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर रहे, ये भारत के गगनयान मिशन के लिए भी अहम है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सशस्त्र बलों के 70 कर्मियों को वीरता पुरस्कार देने की मंजूरी दी है।
