डेस्क:भारत आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, जिसमें देश भर में आयोजित कार्यक्रमों में राष्ट्र की समृद्ध संस्कृति, लंबी गणतंत्र यात्रा, सैन्य शक्ति और सुरक्षा तैयारियों का प्रदर्शन किया जा रहा है। नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भारत की विकास गाथा, सांस्कृतिक विविधता और रक्षा क्षमताओं का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें नवगठित सैन्य इकाइयां और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस्तेमाल किए गए प्रमुख हथियार प्रणालियों के मॉडल शामिल हैं। वायुसेना के फाइटर जेट फ्लाई पास्ट के दौरान आसमान में ‘सिंदूर’ फॉर्मेशन बनाया। इस फॉर्मेशन में 2 राफेल, 2 मिग 29, दो सुखोई-30 और एक जैगुआर विमान नजर आए। भारतीय सेनाओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बीते साल पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था। आतंकी ठिकानों को नष्ट करने वाले ये भारतीय लड़ाकू विमान अब इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर उड़ान भरते नजर आए। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत इन भारतीय लड़ाकू विमानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
