स्थानीय

दरभंगा : कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती पर राष्ट्रीय नाई महासभा ने दी श्रद्धांजलि

दरभंगा (नासिर हुसैन)। राष्ट्रीय नाई महासभा द्वारा कर्पूरी चौक स्थित डीएमसीएच मैदान परिसर में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। राष्ट्रीय नाई महासभा के जिलाध्यक्ष विभीषण ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की सादगी एवं लोगों की मदद करने के प्रति उनकी तत्परता को याद किया। प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत बैनर के साथ घूमकर ‘भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर अमर रहे’ के नारे लगाए गए। वक्ताओं में शिवशंकर ठाकुर, कमल ठाकुर, शंभू ठाकुर, मो. इसराइल, बिंदेश्वर ठाकुर, रामचंद्र ठाकुर, तरुण कुमार ठाकुर, रामाशीष ठाकुर, श्रीकांत कुमार ठाकुर, राजनारायण ठाकुर, डॉ. राकेश ठाकुर एवं माधेश्वर ठाकुर सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *