भागलपुर (आई ए खान) : जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है, जहां कोर्ट के मुंशी पति पर अपनी पत्नी को लगातार केस उठाने की धमकी देने और बात न मानने पर एसिड पिलाकर हत्या की कोशिश करने का गंभीर आरोप लगा है। यह मामला लोदीपुर थाना क्षेत्र के तहबलपुर गांव का बताया जा रहा है। पीड़िता की पहचान रुखसाना खातुन के रूप में हुई है, जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया है।
पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि मामले की सूचना स्थानीय लोदीपुर थाना को दी गई है, लेकिन अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं, अस्पताल प्रशासन के अनुसार पीड़िता की स्थिति गंभीर बनी हुई है और बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया है। पुलिस की भूमिका और आगे की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
