डेस्क : यूपी के जिला जौनपुर में गोल्डी गुप्ता ने अपने एक पैर की 4 अंगुलियां काट ली। फिर, पुलिस में FIR करवा दी कि कोई उस पर हमला करके भाग गया। पुलिस जांच में पता चला कि गोल्डी ने दिव्यांग कोटे से MBBS में एडमिशन पाने के लिए ऐसा किया। वो पिछले 3 साल से एडमिशन की तैयारी कर रहा था, लेकिन हर बार विफलता मिल रही थी।
