पटना (आई ए खान) : नीमचक फोरलेन पर एक अज्ञात फोरवीलर वाहन की टक्कर से तिलक समारोह में जा रहे चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें तीन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पीएमसीएच रेफर कार दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताते चलें कि यह घटना पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के नीमचक गांव के पास फोरलेन पर हुए। उस समय अफरातफरी मच गई । एक तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे चार युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। दो बाइक पर सवार इन चारों युवकों को एक अज्ञात तेज रफ्तार चार पहिया गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ये सभी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
