डेस्क:तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में अब महज चार महीने का समय शेष है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (23 जनवरी, 2026) राज्य में एनडीए (NDA) के चुनाव प्रचार अभियान का औपचारिक आगाज करेंगे। चेन्नई से लगभग 100 किमी दूर मदुरांतकम में आयोजित होने वाली इस विशाल रैली को विपक्षी द्रमुक (DMK)-कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ एनडीए के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस कार्यक्रम में NDA के साथ गठबंधन करने वाली पार्टियों के साथ नए चुनावी गठबंधनों की घोषणा हो सकती है, जिससे सत्ताधारी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK)-कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ गठबंधन की चुनौती मजबूत होगी। यह रैली छोटे दलों को एकजुट करने और अभिनेता विजय की TVK जैसे उभरते खतरों का मुकाबला करने के लिए NDA के जोरदार प्रयासों को दिखाती है।
