मुंबई:मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में मेयर पद को सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित किए जाने पर उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना ने रिजर्वेशन लॉटरी का बायकॉट कर दिया है। पार्टी का आरोप है कि यह फैसला सत्ताधारी दल को फायदा पहुंचाने के लिए लिया गया और इसमें OBC व अनुसूचित जाति वर्ग को नजरअंदाज किया गया।
उद्धव सेना की नेता किशोरी पेडनेकर ने कहा कि लॉटरी प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है और जानबूझकर SC-ST कैटेगरी को बाहर रखा गया। वहीं शहरी विकास राज्य मंत्री माधुरी मिसाल ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मेयर रिजर्वेशन तय नियमों और रोटेशन के अनुसार किया गया है।
मुंबई समेत 17 महानगरपालिकाओं में इस बार सामान्य वर्ग की महिला मेयर होंगी, जिसको लेकर महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है।
आशुतोष झा
