राष्ट्रीय

महाराष्ट्र : सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत कल्याण से लड़ेंगे चुनाव

डेस्क : लोकसभा चुनाव को लेकर शिंदे गुट की शिवसेना ने बुधवार को उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी. इस सूची में शिवसेना ने कल्याण लोकसभा सीट से वर्तमान में सांसद सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) के बेटे श्रीकांत शिंदे (MP Shrikant Shinde) को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं ठाणे से नरेश म्हस्के को टिकट दिया है.

सीएम एकनाथ शिंदे के बटे श्रीकांत शिंदे इस सीट से 2 बार सांसद रह चुके हैं. हालांकि दोनों बार जब उनके पिता उद्धव गुट से बगावत नहीं की. उस समय शिवसेना से दोनों बार चुनाव जीतकर आये थे. इस बार इस सीट से तीसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

श्रीकांत शिंदे जहां सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे हैं. वहीं नरेश म्हस्के महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शिवसेना पार्टी के एक जाने-माने नेता हैं. वे ठाणे नगर निगम के पूर्व मेयर हैं. वे वर्तमान में ‘शिंदे सेना’ के प्रवक्ता हैं.

कल्याण और ठाणे सीट पर पांवे चरण में 20 मई को मतदान होगा. इसी दिन मुंबई की 6 सीटों पर भी वोट डाले जाने वाले हैं. जिनके नतीजे 4 जून को घोषित होंगे.

 

NEWS WATCH