अंतरराष्ट्रीय

…और इन्हें कश्मीर चाहिए… फर्जी पिज्जा हट का उद्घाटन कर बैठे पाक रक्षा मंत्री

डेस्क: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ उस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए, जब उन्होंने सियालकोट में एक कथित ‘पिज्जा हट’ आउटलेट का उद्घाटन कर दिया। कार्यक्रम पूरी शान-ओ-शौकत के साथ हुआ। फीता कटा, कैमरे चमके और वीडियो रिकॉर्ड हुए, लेकिन असली ट्विस्ट तब आया, जब यह मामला इंटरनेट तक पहुंचा।

दरअसल, जिस आउटलेट का उद्घाटन ख्वाजा आसिफ ने किया, वह असल में पिज्जा हट था ही नहीं। पिज्जा हट पाकिस्तान ने खुद सामने आकर स्पष्ट किया कि सियालकोट कैंट क्षेत्र में खुला यह आउटलेट अनधिकृत है और उनके नाम व ब्रांडिंग का गलत इस्तेमाल कर रहा है।

कंपनी ने बयान जारी कर कहा, “पिज्जा हट अपने ग्राहकों को सूचित करता है कि सियालकोट कैंट में पिज्जा हट के नाम और ब्रांडिंग का दुरुपयोग कर एक अनधिकृत आउटलेट खोला गया है। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई है।”

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

हालांकि, तब तक ख्वाजा आसिफ के लिए मामला हाथ से निकल चुका था। जैसे ही तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए, सोशल मीडिया पर मीम्स और तंज की बाढ़ आ गई। भारतीय यूज़र्स के साथ-साथ कई पाकिस्तानी नागरिक भी इस घटनाक्रम पर असहज नजर आए। एक यूज़र ने तंज कसते हुए लिखा, “और इन्हें कश्मीर चाहिए।” वहीं एक अन्य ने कहा, “पाकिस्तान में एक दिन बिना बेइज़्ज़ती के गुज़र जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता।”

पुराना बयान भी हुआ वायरल

इस मौके पर कई यूज़र्स ने ख्वाजा आसिफ का पुराना बयान भी याद दिलाया, जिसमें उन्होंने एक सैन्य दावे के सबूत के तौर पर कहा था “सब कुछ सोशल मीडिया पर है, एक्स (X) चेक कर लीजिए।” एक अन्य यूज़र ने कटाक्ष किया, “हैप्पीनेस इंडेक्स में ये ऊपर क्यों रहते हैं, अब समझ में आ गया।”

इंटरनेट को मिला ‘फुल एंटरटेनमेंट’

फर्जी पिज़्ज़ा हट का उद्घाटन अब सोशल मीडिया पर मनोरंजन का पूरा पैकेज बन चुका है जहां लोग इस पूरे घटनाक्रम का मज़ा लेते हुए मीम्स, जोक्स और टिप्पणियों के साथ “एक्स्ट्रा चीज़” जोड़ते नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *