राष्ट्रीय

मणिपुर पुलिस ने चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया

डेस्क:मणिपुर के सुरक्षा बलों ने विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है जिनमें दो उग्रवादी असम से पकड़े गए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित ‘नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (आईएम)’ के एक सक्रिय सदस्य को मंगलवार को इंफाल पूर्व के मणत्रीपुखरी इलाके से पकड़ा गया और उसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद की गई तथा उसी दिन जिले के साओमबुंग वैरी से ‘पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक (वीसी)’ के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया।

उसने बताया कि सुरक्षा बलों ने रविवार को असम के द्वारका नगर में किराये के एक मकान से ‘कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (ताइबंगनबा)’ के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आगे की जांच के लिए दोनों को मणिपुर लाने की औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।’’ इस बीच, सुरक्षा कर्मियों ने भारत-म्यांमा सीमा से हाल में बरामद किए गए तीन आईईडी सोमवार को निष्क्रिय कर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *