नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालते ही नितिन नबीन ने संगठन और चुनावी रणनीति को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने आने वाले ग्रेटर बेंगलुरु कॉर्पोरेशन चुनाव के लिए वरिष्ठ नेता राम माधव को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं सतीश पूनिया और संजय उपाध्याय को चुनाव सह-प्रभारी बनाया गया है।
इसके अलावा नितिन नबीन ने केरल विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विनोद तावड़े को राज्य का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। केरल में चार महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में यह नियुक्ति राजनीतिक रूप से अहम मानी जा रही है।
गौरतलब है कि कर्नाटक राज्य चुनाव आयोग ने ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी (GBA) के तहत होने वाले नगर निगम चुनाव 25 मई के बाद कराने का ऐलान किया है। इस बार चुनाव EVM की जगह बैलेट पेपर से कराए जाएंगे।
बीजेपी नेतृत्व का मानना है कि अनुभवी नेताओं की यह टीम बेंगलुरु और केरल दोनों ही राज्यों में पार्टी को मजबूत बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी।
आशुतोष झा
