राष्ट्रीय

हिमाचल प्रदेश की ट्रेनी एयर होस्टेस निशा सोनी की हत्या, पंजाब के भाखड़ा नहर में मिला शव, पुलिसकर्मी दोस्त गिरफ्तार

डेस्क : हिमाचल प्रदेश की 22 वर्षीय ट्रेनी एयर होस्टेस निशा सोनी का शव 21 जनवरी को पंजाब की भाखड़ा नहर से मिला. निशा सोनी चंडीगढ़ में पिछले तीन साल से ट्रेनिंग ले रही थी. निशा 20 जनवरी को अपने रहने के स्थान से निकली थीं और उनके साथ उनके दोस्त, मोहाली में तैनात पुलिस अधिकारी युवराज थे. 22 जनवरी को युवराज को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

निशा सोनी जोगिंद्रनगर, हिमाचल प्रदेश की निवासी थीं. 20 जनवरी को वह चंडीगढ़ लौटकर अपने पीजी में गईं. उसी दिन वह शाम को युवराज के साथ बाहर निकलीं. इसके बाद परिवार को उनसे संपर्क नहीं हो पाया. 21 जनवरी को उनका शव पंजाब के रोपड़ जिले के पाथरेड़ी गांव के पास भाखड़ा नहर से मिला. उनका मोबाइल फोन बंद था और स्थिति रहस्यमयी बनी हुई थी.

एयर होस्टेस निशा सोनी के शव को “भोले शंकर डाइवर्स क्लब” ने पानी से निकाला और उसे पटियाला के राजेंद्र अस्पताल में परिवार द्वारा पहचान की गई.

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि निशा को संभवतः नहर में धक्का दिया गया हो सकता है. हालांकि, घटना के सटीक कारणों का पता नहीं लग पाया है. युवराज, जो पहले पुलिस के साथ सहयोग कर रहे थे, अब मुख्य आरोपी बन गए हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *