स्थानीय

दरभंगा : KSDSU में NSS के ‘राष्ट्रीय युवा सप्ताह’ समापन समारोह में वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने का दिया संदेश

दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन समारोह शिक्षा शास्त्र विभाग में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंगलाचरण के साथ किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में साहित्य विभागीय सहायक प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार पासवान ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलना है तथा हमारे समाज को भी उनके सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरित करना है। विशिष्ट उद्बोधन में डॉ. धर्मवीर ने बताया कि स्वामी जी भारत के सर्वश्रेष्ठ महापुरुषों में से एक है उन्होंने शिकागो संबोधन से भारत की विश्व पटल पर एक अविश्वसनीय छवि बनी इसमें स्वामी जी का विशेष योगदान है।शिक्षा शास्त्री प्राध्यापक डॉ. कुंदन जी ने छात्रों को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। अध्यक्षीय उद्बोधन में कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि युवाओं को स्वामी जी के सपनों का युवा बनना चाहिए । युवा केवल विद्या आदि गुणों से ही संपन्न नहीं होना चाहिए बल्कि प्रतिदिन व्यायाम तथा खेलने प्रति भी सजग रहना चाहिए।धन्यवाद ज्ञापन साहित्य शास्त्र विभागीय छात्र उमाशंकर जी ने किया । शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । समारोह में साहित्य शास्त्र विभागीय तथा शिक्षा शास्त्र विभागीय छात्रों की विशेष उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *