स्थानीय

दरभंगा : आरबी जालान कॉलेज के चार अवकाशप्राप्त शिक्षकाें का हुआ सम्मान

  1. शिक्षक कभी अवकाश ग्रहण नहीं करते- प्रधानाचार्य डॉ. एनके चौधरी

शिक्षक होते हैं राष्ट्र के निर्माता और समाज के मार्गदर्शक- डॉ. आरएन चौरसिया

दरभंगा  (आई ए खान): स्थानीय रमावल्लभ जालान महाविद्यालय में अवकाश प्राप्त करनेवाले चार शिक्षकों का विदाई सह सम्मान समारोह महाविद्यालय के सभागार में डॉ. नरेन्द्र कुमार चौधरी, प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. चौधरी ने कहा कि यह हमलोगों का सौभाग्य है कि विगत 30- 35 वर्षों तक साथ-साथ शिक्षण कार्य करते हुए हमलोगों को पता ही नहीं चल पाया और आज हमलोगों के बीच इन लोगों की अवकाशप्राप्ति का समय आ गया। प्रधानाचार्य ने इन शिक्षकों के योगदानों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षक कभी अवकाश ग्रहण नहीं करते हैं। वह इन सभी शिक्षकों के लंबे एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के संस्कृत प्राध्यापक डॉ. आरएन चौरसिया ने कहा कि तमाम गिरावटों के बाद भी आज शिक्षण का पेशा भी काफी सम्मानित है। शिक्षक राष्ट्र निर्माता एवं समाज के मार्गदर्शक होते हैं। अच्छे शिक्षक पूरे जीवनकाल तक एक अच्छे छात्र के रूप में बने रहते हैं। इन शिक्षकों की लंबी एवं बेदाग सेवा के लिए उन्हें बधाई देते हुए डॉ. चौरसिया ने कहा कि वे अपने अनुभव एवं ज्ञान का लाभ समाज को दें।

सबसे पहले अवकाश प्राप्त करनेवाले शिक्षकों एवं शिक्षिका को पाग-चादर, फूल-माला, अंग- वस्त्र एवं छाता वगैरह भेंट कर सम्मानित किया गया। अवकाश प्राप्त करनेवाले शिक्षकों में डॉ. विनय कृष्ण यादव- गृह विज्ञान, प्रो. राज किशोर चौधरी- हिन्दी, डॉ. माला सिन्हा- अर्थशास्त्र एवं प्रो. शिव शंकर प्रसाद साहू- गणित विभाग शामिल हैं।

समारोह में अपने विचार व्यक्त करनेवालों में डॉ. कृष्ण कुमार अग्रवाल- बर्सर सह परीक्षा नियंत्रक, प्रो. शिवनारायण राय- एनएसएस समन्वयक, प्रो. ललित मोहन मिश्र- नोडल पदाधिकारी, प्रो. लालटुना झा, प्रो. कामेश्वर प्रसाद यादव, डॉ. अब्दुल हादी सिद्दीकी- शिक्षक प्रतिनिधि, प्रो. मो. मोइनुद्दीन, डॉ. उग्र नारायण त्रिवेदी, डॉ. ममता झा, प्रो. ममता कुमारी, डॉ. मानवी झा, प्रो. श्यामा कुमारी, प्रो. विन्ध्याचल तिवारी, प्रो. असलम, अनिल ठाकुर, श्याम कुमार, दिलीप कुमार ठाकुर, वीरेंद्र पासवान एवं सुरेश पासवान सहित अनेक लोग शामिल रहे। आगत अतिथियों का स्वागत डॉ. कृष्ण कुमार अग्रवाल ने करते हुए कहा कि इन शिक्षकों का स्वभाव सरल एवं महाविद्यालय के प्रति समर्पित रहा है। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रो. शिव नारायण राय ने इन शिक्षकों से महाविद्यालय आते रहने का आग्रह किया।

 

NEWS WATCH