- वैशाली (आई ए खान): जिले के हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कफ सिरप निर्माता कंपनी ट्रिडस रेमेडीज पर तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में बैन लगने के बाद अब कंपनी के गेट भी लॉक हो गया है।
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा अक्तूबर माह में ट्रिडस रेमेडीज में निर्मित सिरप का सैंपल जाँच किया गया जिसकी रिपोर्ट कुछ दिन पहले आई है। जांच रिपोर्ट में अल्मोंट-किड सिरप में एथिलीन ग्लाइकोल जैसे घातक रसायन की मौजूदगी पाई गई है। इसके बाद केंद्रीय औषधि नियंत्रक ने इस दवा की बिक्री, वितरण और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया।
बताते चलें कि जिन बच्चों के कफ सिरप पर तेलंगाना में बैन लगाया गया है, उसका मनुफैक्चरिंग हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित इसी कंपनी में किया जाता था।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार दवा की कंपनी पर बहुत जल्द एक्शन लिया जा सकता है।
