स्थानीय

मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण 03 मई से होगा शुरू : डीएम दरभंगा

दरभंगा (आई ए खान) :  जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन ने कहा कि लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 को शांतिपूर्ण, पारदर्शी, निर्भीक एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के निमित्त प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों एवं पदाधिकारियों को सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया, ई.वी.एम. संचालन एवं उनके कर्त्तव्यों के निर्वह्न संबंधी प्रशिक्षण 03 मई से द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होगा जो विधान सभा वार 12 मई 2024 तक चलेगा।

उन्होंने कहा कि 03 मई (गुरूवार) को प्रथम पाली 10ः00 बजे पूर्वाह्न से 01ः00 बजे अपराह्न तक प्रेक्षागृह, लहेरियासराय में सेक्टर/जोनल दण्डाधिकारी को प्रशिक्षण दी जाएगी।
द्वितीय पाली में 2:00 बजे अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक सेक्टर/जोनल पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण दी जाएगी।

05 मई (रविवार) को दो पालियों में 79-गौड़ाबौराम, 80-बेनीपुर एवं 81-अलीनगर विधान सभा के लगभग 930 पोलिंग पार्टी को क्रमशः तीन प्रशिक्षण केन्द्र यथा – प्लस 2 बी.के.डी. (जिला स्कूल), लहेरियासराय, दरभंगा, प्लस 2 एम.एल.एकेडमी, लहेरियासराय, दरभंगा एवं प्लस 2 शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा में द्वितीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
06 मई (सोमवार) को दो पालियों में 82-दरभंगा ग्रामीण, 83-दरभंगा एवं 84-हायाघाट विधान सभा के लगभग 973 पोलिंग पार्टी को क्रमशः तीन प्रशिक्षण केन्द्र यथा – प्लस 2 बी.के.डी. (जिला स्कूल), लहेरियासराय, दरभंगा, प्लस 2 एम.एल.एकेडमी, लहेरियासराय, दरभंगा एवं प्लस 2 शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा में द्वितीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।

07 मई (मंगलवार) दो पालियों में 78-कुशेश्वरस्थान तथा 85-बहादुरपुर विधान सभा के लगभग 636 पोलिंग पार्टी को क्रमशः दो प्रशिक्षण केन्द्र यथा – प्लस 2 बी.के.डी. (जिला स्कूल), लहेरियासराय, दरभंगा एवं प्लस 2 एम.एल.एकेडमी, लहेरियासराय, दरभंगा में द्वितीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
07 मई (मंगलवार) को दो पालियों में प्लस 2 शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा में लगभग 800 माईक्रो ऑब्जर्वर को द्वितीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।

12 मई (रविवार) को दो पालियों में 86-केवटी तथा 87-जाले विधान सभा के लगभग 698 पोलिंग पार्टी को क्रमशः दो प्रशिक्षण केन्द्र यथा – प्लस 2 बी.के.डी. (जिला स्कूल), लहेरियासराय, दरभंगा एवं प्लस 2 एम.एल.एकेडमी, लहेरियासराय, दरभंगा में द्वितीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रतिनियुक्त कर्मियों के तृतीय प्रशिक्षण मतदान कर्मियों/पदाधिकारियों के द्वितीय नियुक्ति पत्र में अंकित योगदान स्थल पर दिया जाएगा।
निर्वाचन में सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि अपने निर्धारित समय से आधे घंटे पहले प्रशिक्षण केंद्र पर पहुंचे, निर्धारित समय के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने उक्त प्रशिक्षण को लेकर प्रशिक्षण कोषांग, ई.वी.एम. कोषांग, वाहन कोषांग, कार्मिक कोषांग, जिला निर्वाचन कार्यालय, विद्युत, नगर आयुक्त, एन.आई.सी., विधि-व्यवस्था कोषांग, साम्रगी कोषांग व कार्मिक कल्याण कोषांग के वरीय पदाधिकारी/नोडल पदाधिकारी को सम्यक रूप से अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया।

IA KHAN