UP सरकार में मंत्री हैं ओमप्रकाश राजभर। इन्होंने राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना बनाई है। शॉर्ट नाम RSS है। कल OP राजभर ने आजमगढ़ में 2500 कार्यकर्ताओं को पीले डंडे और पीली वर्दी बांटी। राजभर कहते हैं– “ये बिना लाइसेंस का हथियार है, कार्यकर्ताओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी।”
