अन्य

राष्ट्रीय जुगाड़ ठेलागाड़ी मजदूर संघ, दरभंगा के बैनर तले जुगाड़ गाड़ी चालकों की हुई बैठक में सैंकड़ो चालकों ने लिया भाग

एक ओर सरकार जुगाड़ टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देते हुए प्राथमिकता देती है दूसरी ओर सरकार प्रदूषण के नाम पर साजिश के तहत जुगाड़ ठेला गाड़ी मजदूर की रोजी रोटी छीनी जा रही है : आर के दत्ता

दरभंगा। बाजार समिति दरभंगा परिसर में रविवार को बिहार राज्य राष्ट्रीय जुगाड़ ठेला गाड़ी मजदूर संघ, दरभंगा के बैनर तले जुगाड़ ठेला गाड़ी चालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक संघ के अध्यक्ष, आर के दत्ता निर्देश पर आयोजित हुई बैठक में चालकों ने सरकार की ओर से एक आदेश जारी किया गया। जिसमे यह आदेश आया है की शहर में चलने वाले सभी जुगाड़ ठेला गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। जिसके बाद जुगाड़ ठेला गाड़ी चालकों के सामने रोजगार छीन जाने का डर सता रहा है। चालकों ने कहा हम मजदूर लोग है रोजा कमाने खाने वाले है कभी कभी तो वह भी कोई काम नहीं मिलता है। ऐसे में अगर यह रोजगार भी हम से अगर छीन जाता है तो फिर मजदूर करेंगे क्या कहा जाएगे। वीडियो कॉलिंग के माध्यम से संघ के अध्यक्ष, आर के दत्ता ने जुगाड़ ठेला गाड़ी चालकों की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा जिस तरह से सरकार जुगाड़ टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दे रही है और प्राथमिकता देती है। श्री दत्ता ने कहा वही दूसरी ओर सरकार प्रदूषण के नाम पर जुगाड़ ठेला गाड़ी मजदूर के साथ से साजिश के तहत इनकी रोजी रोटी छीनी जा रही है, जिसकी हम आलोचना करते हैं। जिस तरह से तुगलकी फरमान जारी की जा रही है एक तो वैसे ही रोजगार काफी प्रभावित हो रही है। और अब परिवार के साथ रहकर अपने ही जिला में मजदूरी जुगाड़ ठेला गाड़ी चलाकर किसी तरह अपने और अपने परिवार को पालने का काम कर रहे हैं। जिसमें बच्चों की स्कूल की फीस, दवा और खाना और रोजमर्रा की आवश्यकता है किसी तरह से पूरा करने की कोशिश करते रहते हैं। लेकिन अब इनसे यह माध्यम भी छिना जा रहा है हम सरकार से आग्रह करेंगे जिस तरह से हम रोजी रोटी कमा रहे है काम करने दिया जाए और चालकों को परेशान नहीं किया जाए। जुगाड़ ठेला गाड़ी चालक, महेश यादव एवं संघ के सचिव अहमद अली ने कहा सरकार से मांग करते हैं जुगाड़ ठेला गाड़ी को राज्य में पूर्ण प्रतिबंध का जो निर्णय लिया गया है उसे वापस लिया जाए। लाखों परिवार के रोजी रोटी का सवाल है या तो सरकार कोई रोजगार या नौकरी दे या फिर जुगाड़ ठेला गाड़ी चालकों पर लगाए गए प्रतिबंध को वापस लेते हुए सड़कों पर गाड़ी चलाने का आदेश दिया जाए। चालक, अशोक यादव ने बताया हम सब बेरोजगार तो है ही किसी तरह या ठेला गाड़ी चलाकर परिवार के साथ रहकर जीने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा फरमान जारी करना के सड़कों पर चलने वाले सभी जुगाड़ ठेला गाड़ी पर प्रतिबंध लगाना यह कहा से न्याय है। उन्होंने बताया हम सभी परिवार कैसे चलाएंगे और इसका सरकार को कोई उपाय करना चाहिए फिर कोई निर्णय लेना चाहिए मांग करेंगे की अपने नैना को वापस ले सरकार अगर वापस नहीं ले जाता है तो हम लोग आगे और आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। बैठक में सैकड़ो जुगाड़ ठेला गाड़ी के साथ पहुंचे चालकों ने आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया। सचिव, अहमद अली, उप सचिव, जोहर अंसारी टेकटार, एवं अन्य मुख्य सदस्यों में अशोक यादव,दिनेश सहनी,मो एहतेशाम, संजीव यादव, इंद्रेश पासवान, अमरनाथ, प्रदीप राम, विकास पासवान, पवन कामती सहित सैकड़ो से ज्यादा जुगाड़ ठेला गाड़ी चालकों ने इस बैठक में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *