टेलिविजन : पिछले 25 सालों से अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं. इस शो ने आम आदमी को करोड़पति बनने के सपने देखने की हिम्मत दी. आज भी कई घरों में पूरा परिवार एक साथ मिलकर अमिताभ बच्चन का ये मजेदार शो देखता है.
वैसे तो अमिताभ बच्चन को अपनी स्टाइल से ज्यादा छेड़छाड़ पसंद नहीं है. लेकिन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के हर सीजन में उनकी स्टाइलिस्ट प्रिया पाटिल उनके लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट तो जरूर करती हैं. उदाहरण के तौर पर बात की जाए तो एक सीजन में अमिताभ बच्चन ने टाई की जगह टाई-बो लगाया था. जो आधी टाई और बो था. तो 2 सीजन पहले अमिताभ बच्चन के सूट पर अलग-अलग तरह के ब्रोच लगाए गए थे. लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि अमिताभ बच्चन केबीसी के शो में एक बार पहने हुए कपड़े फिर से कभी नहीं पहनते.
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लिए बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अब तक 1000 से ज्यादा एपिसोड शूट कर चुके हैं. यानी इन 1000 एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने 1000 अलग-अलग आउटफिट पहने हैं. अब आप सोच रहे होंगे तो कि ये सारे कपड़े अमिताभ बच्चन आखिर रखते कहां है. दरअसल हर सीजन में अमिताभ बच्चन जो कपड़े पहनते हैं, उन्हें सेट पर रखा जाता है. सीजन खत्म होने के बाद कॉस्ट्यूम की टीम उन्हें पूछती है कि अब उनके इस सीजन के कपड़ों को कहां भेजना है और फिर अमिताभ बच्चन की तरफ से ये फैसला लिया जाता है कि इन कपड़ों को कहां भेजना है.
डोनेट करते हैं कपड़े
दरअसल अमिताभ बच्चन केबीसी में पहने हुए अपने ये कपड़े दो-तीन संस्था को डोनेट करते हैं. इन संस्थाओं में से एक हैं ‘फौजी’. ये आर्मी में काम करने वाले फौजियों की पत्नियों ने बनाई हुई संस्था है. इस संस्था को अमिताभ बच्चन के कपड़े दिए जाते हैं. ‘फौजी’ के अलावा देश के कई राज्यों में जो वृद्ध लोग हैं, जिनके पास रहने के लिए घर नहीं हैं, उन्हें घर देने वाली संस्थाओं में सभी को कपड़े देने के लिए पैसे नहीं होते, उन्हें भी अमिताभ बच्चन अपने कपड़े पहनने के लिए दे देते हैं.
स्टाइल के साथ पसंद नहीं छेड़छाड़
अमिताभ बच्चन को केबीसी में अपने कपड़ों के साथ ज्यादा एक्सपेरीमेंट करना पसंद नहीं है. उन्हें वॉर्म रंग, यानी लाल-पीले भड़कीले या चमकीले रंग के कपड़े पहनना पसंद नहीं. उनके ज्यादातर कपड़े डार्क ब्लू, ब्लू और ब्लैक रंग की शेड्स में ही होते हैं. हालांकि सॉक्स के साथ उनकी स्टाइलिस्ट कई बार अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करती हैं.