डेस्क: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया ने अपने अभियान का आगाज काफी शानदार तरीके से किया था, जिसमें उन्होंने यूएसए के खिलाफ ग्रुप-ए के अपने पहले मुकाबले में डीएलएस नियमानुसार 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब भारतीय टीम अपना दूसरा मैच बांग्लादेश अंडर-19 टीम के खिलाफ बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेलेगी, जिसमें उसकी नजरें टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल करते हुए सुपर सिक्स में अपनी जगह को पक्की करने पर रहने वाली हैं। वहीं बांग्लादेश अंडर-19 टीम को लेकर बात की जाए तो उनका ये इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला होगा, ऐसे में टीम इंडिया उनको हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी।
भारत U19 टीम:
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, उधव मोहन, आरएस अंबरीश, मोहम्मद एनान, हरवंश पंगालिया।
बांग्लादेश U19 टीम:
जवाद अबरार, एमडी रिफत बेग, मोहम्मद अजीज़ुल हकीम तमीम (कप्तान), कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद रिजान होसन, मोहम्मद फरीद हसन फैजल (विकेटकीपर), इकबाल हुसैन इमोन, शेख पावेज जिबोन, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, अल फहद, साद इस्लाम रजिन, शादीन इस्लाम, मोहम्मद अब्दुल्ला, शाहरिया अल-अमीन, शहरयार अहमद।
