अन्य उत्तर प्रदेश

लखनऊ : बीकेटी में महिला सिपाही के घर लाखों की चोरी

बीकेटी पुलिस थाने से चंद कदम दूर बालाजी विहार कालोनी में हुई बड़ी चोरी

बीकेटी/लखनऊ (नागेंद्र सिंह चौहान)। बख़्शी का तालाब पुलिस थाने से चंद कदम दूरी पर स्थित पुलिस कांस्टेबल सविता सिंह पत्नी वीर पाल सिंह तोमर के घर में बीती रात लाखों के स्वर्ण आभूषण, नकदी, कपड़े व बर्तन चोरी हो गए।

भुक्तभोगी वीरपाल सिंह तोमर ‘राहुल’ ने बताया कि उसका घर बख्शी का तालाब पुलिस स्टेशन के समीप स्थित बालाजी विहार कॉलोनी में है। उसकी पत्नी सविता सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी है। वह पुलिस लाइन बलरामपुर में तैनात है। राहुल कल दोपहर बख्शी का तालाब से अपने बाल-बच्चों के पास बलरामपुर चला गया था। गुरुवार सुबह 9:30 बजे ठेकेदार उमेश मिश्रा ने फोन पर बताया कि आपके घर में चोरी की वारदात हो गयी है। यह सूचना पाकर प्रार्थी बलरामपुर से अपने घर आया। प्रार्थी के घर आने के पहले उमेश ने डायल 112 पुलिस को सूचित कर दिया था। पुलिस मौके पर छानबीन करने भी आयी थी।
राहुल ने अपने घर आकर देखा कि चोरों ने उसके पूरे घर को तहस- नहस कर डाला है। चोरों ने उसकी माँ के कमरे में लकड़ी की अलमारी तोड़कर उनके कुछ आभूषण जैसे- एक जोड़ी चांदी के पायल, एक जोड़ी सोने के बाला व एक सोने की कील और करीब 3500 रुपये चुरा ले गये। इसी कमरे से एक अदद सैमसंग एलईडी टीवी भी चोर ले गए।
जबकि उसके बेडरूम में रखी गोदरेज अलमारी तोड़कर एक अदद सोने का हार, एक जोड़ी सोने के झाला, एक सोने की चैन, चार सोने को अंगूठी और 50 हजार रुपये नगद चुरा लिये। इसके अलावा उसके कमरे का बेड और वहाँ रखी संदूक तोड़ कर कुछ कपड़े और बर्तन चुराए। चोरों ने उस बेडरूम में बने तहखाने को खोलकर वहां से भी कुछ शादी वाले बर्तन चुरा ले गये।

बीकेटी पुलिस महिला सिपाही के घर घटित इस चोरी की जाँच कर रही है। इसके पहले भी थाना क्षेत्र में चोरी की अनेक घटनाएं घटित हो चुकी हैं। अभी कुछ दिन पहले हाइवे के किनारे पुलिस चौकी के पास तीन दुकानों में शटर तोड़कर चोरी हुई थी। चोरी की बढ़ती घटनाओं से नागरिकों में दहशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *