डेस्क :मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को उस वक्त तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जब थाईलैंड के क्राबी (Krabi) जाने वाली इंडिगो (IndiGo) की एक उड़ान में 9 घंटे की देरी के बाद भारी हंगामा हुआ। इस दौरान चालक दल (Crew) के साथ बदसलूकी करने के आरोप में दो यात्रियों को विमान से उतारकर सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया गया। जैसे-जैसे देरी बढ़ती गई, यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया। इंडिगो के अनुसार, इस दौरान दो यात्रियों ने आपा खो दिया और विमान के अंदर चालक दल के सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार और बदसलूकी शुरू कर दी। स्थिति को बिगड़ता देख, एयरलाइन ने सख्त कदम उठाते हुए दोनों ‘अनियंत्रित यात्रियों’ (Unruly Passengers) को विमान से नीचे उतार दिया।
