डिजिटल डेस्क :पटना। मकर संक्रांति के अवसर पर जनशक्ति जनता दल के मुखिया और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के घर पर दही-चूड़ा का आयोजन हुआ। इस भोज से बिहार की राजनीतिक हलचल तेज है।तेज प्रताप के दही-चूड़ा भोज के जरिए लालू परिवार की तल्खियां दूर होती दिखाई दे रही हैं। लालू यादव के बाद अब राबड़ी यादव के भाई और तेज प्रताप के दोनों मामाओं ने कहा कि पूरा परिवार एक जुट होगा।दही-चूड़ा में शामिल होने आए तेजस्वी के बड़े मामा प्रभुनाथ यादव ने कहा, “मैं अपने भांजे को आशीर्वाद देने दही-चूड़ा की दावत में आया हूं, ताकि वह तरक्की करे और लोगों की सेवा करे। मैं अपने बड़े भांजे को आशीर्वाद देने आया हूं। पूरा परिवार इकट्ठा होगा।
वहीं छोटे मामा साधू यादव ने कहा कि हम हमेशा एकता में विश्वास करते हैं और अब भी हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि सब लोग एक साथ आएं। सभी को एकजुट रहना चाहिए।वहीं पूर्व सांसद सुभाष प्रसाद यादव ने कहा, “मैं कल भी आया था, और आज भी आया हूं। मैं चाहता हूं कि तेज प्रताप यादव इसी लगन और समर्पण के साथ काम करते रहें, और सबको एकजुट रखें।वहीं लालू यादव ने अपने बेटे तेज प्रताप से मुलाकात करने के बाद कहा कि बेटे को हमेशा उनका आशीर्वाद मिलेगा, वह जहां भी रहेगा, खुश और सफल रहे, यही उनकी कामना है।तेज प्रताप यादव की इस पार्टी पर न सिर्फ लालू का पूरा परिवार पहुंच रहा है, बल्कि बिहार के राज्यपाल और बीजेपी-जदयू के नेता भी लगातार शिरकत कर रहे हैं।
