राष्ट्रीय

राहुल गांधी की सिद्धरमैया व शिवकुमार से संक्षिप्त बातचीत के बाद कर्नाटक में नेतृत्व को लेकर अटकलें तेज

डेस्क :कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस के भीतर सरकार के नेतृत्व को लेकर जारी खींचतान के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री एवं मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार डी.के. शिवकुमार से हुई संक्षिप्त मुलाकात ने अटकलों को और तेज कर दिया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह संक्षिप्त बातचीत उस समय हुई जब राहुल गांधी तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के गुडालूर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद नयी दिल्ली लौटते समय यहां मंडकल्ली हवाई अड्डे पर संपर्क उड़ान के लिए उतरे।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने सिद्धरमैया और शिवकुमार से अलग-अलग और फिर एकसाथ भी संक्षिप्त बातचीत की। दरअसल, गांधी मंगलवार को दो बार मैसूरु हवाई अड्डे से गुजरे पहली बार गुडालूर जाते समय और दूसरी बार वहां से लौटते हुए। दोनों ही मौकों पर सिद्धरमैया और शिवकुमार हवाई अड्डे पर मौजूद थे।

तीनों नेताओं के बीच हालांकि क्या बातचीत हुई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर सिद्धरमैया और शिवकुमार के बीच जारी खींचतान और संभावित मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाओं को देखते हुए इन मुलाकातों को अहम माना जा रहा है।

पार्टी के कुछ सूत्रों का कहना है कि बातचीत के दौरान राज्य में कांग्रेस के ‘मनरेगा बचाओ’ अभियान और इस कानून को बहाल कराने की मांग को लेकर राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर भी चर्चा हुई। यह संक्षिप्त बातचीत ऐसे समय हुई है जब सिद्धरमैया और शिवकुमार दोनों ही राहुल गांधी से औपचारिक मुलाकात की उम्मीद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *