डेस्क :बिहार की राजधानी पटना के मुन्ना चौक इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ नीट (NEET) की तैयारी कर रही एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद सोमवार रात पूरे शहर में तनाव फैल गया। छात्रा के शरीर और सिर पर चोट के गंभीर निशान पाए गए हैं, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक छात्रा मूल रूप से बिहार के जहानाबाद जिले की रहने वाली थी और पटना के मुन्ना चौक स्थित एक हॉस्टल में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रही थी। सोमवार को उसका शव हॉस्टल में मिला, जिस पर चोट के निशान देखकर सनसनी फैल गई।
