मनोरंजन

सनी देओल को लेकर हेमा मालिनी ने जो कहा, जानकर रह जाएंगे सन्न, धर्मेंद्र की मौत के बाद रिश्ते का बढ़ाया मान

डेस्क: 24 नवंबर 2025 धर्मेंद्र इस दुनिया को अलविजा कह गए और इसके बाद से ही उनका पूरा परिवार सुर्खियों में बना हुआ है। दशकों तक पर्दे पर अपनी मजबूत मौजूदगी और निजी जिंदगी को लेकर चर्चाओं में रहने वाले धर्मेंद्र के जाने के बाद लोगों की नजरें स्वाभाविक रूप से उनकी दो पत्नियों प्रकाश कौर और हेमा मालिनी और बच्चों के आपसी रिश्तों पर टिक गईं। खासतौर पर तब, जब अंतिम संस्कार और प्रार्थना सभाएं अलग-अलग आयोजित की गईं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक, हर जगह सवाल उठने लगे। लेकिन इन तमाम अटकलों के बीच हेमा मालिनी ने बेहद शांत और सधा हुआ रुख अपनाया।

लोगों के बीच होने लगी ये चर्चाएं

धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल और उनके परिवार ने हरिद्वार में अस्थि विसर्जन किया, जबकि हेमा मालिनी ने अपनी बेटियों ईशा और अहाना के साथ अलग-अलग जगहों पर प्रार्थना सभाएं आयोजित कीं। इसे लेकर लोगों ने तरह-तरह की कहानियां गढ़नी शुरू कर दीं, कहीं परिवार में दूरी की बातें हुईं तो कहीं रिश्तों में कड़वाहट के कयास लगाए गए। हालांकि हेमा मालिनी पहले ही एक इंटरव्यू में साफ कर चुकी थीं कि हर परिवार अपने तरीके से शोक मनाता है और इसमें किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं होती।

सनी से रिश्ते को लेकर क्या बोलीं हेमा मालिनी

अब हाल ही में ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने अपने सौतेले बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘सनी जो भी करता है, मुझे सब कुछ बताता है। हमारे रिश्ते हमेशा से बहुत अच्छे और सौहार्दपूर्ण रहे हैं। आज भी वैसे ही हैं। मुझे समझ नहीं आता कि लोग क्यों सोचते हैं कि हमारे बीच कुछ ठीक नहीं है। दरअसल, कुछ लोग सिर्फ गॉसिप करना चाहते हैं।’

निजी जिंदगी को लेकर हेमा मालिनी ने क्या कहा?

हेमा मालिनी ने साफ शब्दों में कहा कि वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर किसी को जवाब देने की जरूरत महसूस नहीं करतीं। उनके मुताबिक, ‘मैं उन लोगों को जवाब क्यों दूं? क्या मुझे किसी को सफाई देना जरूरी है? ये मेरी और हमारे परिवार की पर्सनल लाइफ है। हम खुश हैं, एक-दूसरे के करीब हैं, बस इतना काफी है। लोग क्या कहानियां बना रहे हैं, उससे फर्क नहीं पड़ता। दुख तब होता है, जब किसी के दर्द और नुकसान का इस्तेमाल सिर्फ आर्टिकल्स लिखने के लिए किया जाता है।’

क्यों नहीं देखी फिल्म?

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर भी हेमा मालिनी ने भावुक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि वह अभी तक यह फिल्म नहीं देख पाईं। उन्होंने कहा, ‘जब फिल्म रिलीज हुई, तब मैं मथुरा में थी और यहां कुछ जरूरी काम था। लेकिन सच कहूं तो मैं अभी यह फिल्म देख भी नहीं सकती। यह मेरे लिए बेहद इमोशनल होगा। मेरी बेटियां भी यही कह रही हैं कि थोड़ा वक्त गुजर जाने दें। शायद जब घाव भर जाएं, तब मैं इसे देख पाऊं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *