डेस्क: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और आइकॉनिक अभिनेत्रियों में शुमार माधुरी दीक्षित की मुस्कान और चार्म के दीवाने सिर्फ दर्शक ही नहीं, बल्कि उनके को-स्टार्स भी रहे हैं। 90 के दशक में जब माधुरी अपने करियर के शिखर पर थीं, तब उनके साथ काम करने वाले कई अभिनेता खुलकर यह मान चुके हैं कि उनकी मौजूदगी किसी को भी पलभर में प्रभावित कर सकती है। इसी कड़ी में अब अजय देवगन से जुड़ा एक पुराना, लेकिन बेहद दिलचस्प किस्सा एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे सुनकर फैंस भी मुस्कुराने पर मजबूर हो गए हैं। दरअसल बीते दिनों अजय देवगन और माधुरी दीक्षित का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जिसमें अजय एक ऐसी घटना का जिक्र करते हैं, जब माधुरी की खूबसूरती ने उन्हें इस कदर मंत्रमुग्ध कर दिया कि उनसे एक बड़ी गलती हो गई। यह किस्सा उस वक्त का है, जब दोनों फिल्म ‘ये रास्ते हैं प्यार के’ में साथ काम कर रहे थे।
अजय ने सुनाया मजेदार किस्सा
अजय देवगन ने हंसते हुए बताया कि एक दिन शूटिंग के दौरान सभी कलाकार साथ बैठे हुए थे। वह ड्रिंक कर रहे थे और सिगरेट पी रहे थे। तभी माधुरी वहां आईं और पास बैठ गईं। अजय के मुताबिक उस वक्त माधुरी इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि वह उनसे नजरें ही नहीं हटा पाए। बात करते-करते वह लगातार माधुरी को देख रहे थे और इसी दौरान उन्होंने ध्यान ही नहीं दिया कि सिगरेट किस तरफ पकड़ी हुई है। नतीजा यह हुआ कि उन्होंने गलती से सिगरेट उल्टी पकड़ ली और खुद को जला लिया। अजय ने मजाकिया अंदाज में अपनी ठोड़ी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वहां आज भी उस जलने का निशान मौजूद है।
आज भी जलने का निशान
अजय ने हंसते हुए कहा, ‘ये निशान आज भी है… और ये इनका निशान है।’ अजय की यह बात सुनकर माधुरी दीक्षित खुद भी हंस पड़ीं। उन्हें पहले तो यकीन ही नहीं हुआ और उन्होंने मजाक में कहा, ‘हे भगवान! क्या तुम मजाक कर रहे हो?’ दोनों की यह हल्की-फुल्की नोकझोंक और पुरानी यादों की बात फैंस को बेहद पसंद आ रही है। यह किस्सा न सिर्फ माधुरी दीक्षित की खूबसूरती की मिसाल बन गया, बल्कि यह भी दिखाता है कि सेट पर कलाकारों के बीच कितना सहज और दोस्ताना माहौल हुआ करता था। आज भी जब इस तरह की कहानियां सामने आती हैं तो 90 के दशक की फिल्मों और सितारों की यादें ताजा हो जाती हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगे अजय
वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन आखिरी बार ‘दे दे प्यार दे 2’ में नजर आए थे। अब वो जल्द ही ‘दृश्यम 3’ और ‘शैतान 2’ में नजर आएंगे। दोनों ही फिल्मों पर काम चल रहा है। वहीं माधुरी दीक्षित आखिरी बार वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ में नजर आईं, उनके इस किरदार की काफी सराहना की गई।
