डेस्क :दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित एक पार्क में लावारिस मिले एक दिन के नवजात शिशु को चिकित्सकों ने बचा लिया। अस्पताल लाए जाने के समय बच्चे की धड़कन रुक चुकी थी। यह बच्चा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के सदस्यों को मिला, जिसे पुलिस ने तुरंत फोर्टिस ला फेम अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल ने एक बयान में बताया कि भर्ती के समय शिशु की हालत अत्यंत गंभीर थी। शरीर पीला पड़ चुका था, सांसें बंद थीं और उसकी नाल भी नहीं बांधी गई थी।
