अंतरराष्ट्रीय

ईरान में बिगड़े हालात, सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अब तक 646 लोगों की हुई मौत

डेस्क: ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं। विरोध प्रदर्शनों के बीच अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी ने मंगलवार को बताया कि ईरान में देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या कम से कम 646 हो गई है। एजेंसी ने कहा कि मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। एजेंसी कई सालों के प्रदर्शनों के दौरान सटीक जानकारी देती रही है।

ईरान की सरकार ने नहीं बताई संख्या

अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी ईरान के अंदर एक्टिविस्ट्स के एक नेटवर्क पर निर्भर करती है। ईरान में कम्युनिकेशन ब्लॉक होने के कारण, एसोसिएटेड प्रेस इस ग्रुप के आंकड़ों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर पाया है। ईरान की सरकार ने प्रदर्शनों में हताहतों की संख्या नहीं बताई है।

ईरानियों को पहलवी का संदेश

इस बीच ईरान के  निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी ने ईरानी लोगों के लिए संदेश जारी किया है। सोशल मीडिया पर जारी किए गए इस संदेश में उन्होंने कहा, ”मेरे देशवासियो, आप सभी को सलाम, जो खड़े हैं और लड़ रहे हैं। यह सरकार, जबरदस्त दमन, हत्या और कम्युनिकेशन बंद करके, आप में डर और दहशत फैलाने की कोशिश कर रही है, और आपको आंदोलन और संघर्ष जारी रखने से निराश करना चाहती है। लेकिन जान लें कि आपकी मजबूती और लड़ाई की वजह से, हजारों मिलिट्री और सिक्योरिटी फोर्स काम पर नहीं गए ताकि वो दमन में हिस्सा ना लें। इंटरनेट और कम्युनिकेशन के क्षेत्र के स्पेशलिस्ट्स के लिए एक खास मैसेज: सरकार के इन्फॉर्मेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को टारगेट करें ताकि हमारे देशवासियों का दुनिया से कनेक्शन फिर से कायम हो सके।”

ईरान करना चाहता है वार्ता

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान वॉशिंगटन के साथ बातचीत करना चाहता है। यह बात उन्होंने इस्लामिक रिपब्लिक पर हमला करने की धमकी देने के बाद कही है। इस बीच खबरें इस तरह की भी हैं कि ट्रंप और उनकी नेशनल सिक्योरिटी टीम ईरान के खिलाफ कई संभावित विकल्पों पर विचार कर रही है, जिसमें साइबर हमले और अमेरिका या इजरायल की ओर से सीधे हमले शामिल हैं।

ट्रंप ने क्या-क्या कहा?

इससे पहले रविवार रात को एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा था, “सेना इस पर विचार कर रही है, और हम कुछ बहुत मजबूत विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।” ईरान की जवाबी कार्रवाई की धमकियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था, “अगर वो ऐसा करते हैं, तो हम उन पर ऐसे स्तर पर हमला करेंगे जैसा पहले कभी नहीं हुआ।” इसके बाद ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की है कि ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों को अमेरिका से 25 फीसदी टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। ये तुरंत प्रभावी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *