खेल

विराट कोहली बनाम सचिन तेंदुलकर, 309 वनडे मैचों के बाद कैसा है दोनों का रिकॉर्ड

डेस्क: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त सिर्फ वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आते हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। विराट इस वक्त वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका सीरीज में दो शतक लगाए, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भी 93 रन की पारी खेली। अब उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से हो रही है। हम आपको आज बताएंगे कि 309-309 वनडे मैचों के बाद विराट और सचिन तेंदुलकर का प्रदर्शन कैसा था।

विराट कोहली अपने करियर में अभी तक 309 वनडे मैच खेल चुके हैं। वहां उनके बल्ले से अब तक 297 पारियों में 58.60 के औसत से 14650 रन आए हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में 463 वनडे मैच खेले थे। 309 वनडे मैचों के बाद वह 300 पारियों में 44.50 के औसत से 12015 रन बनाने में कामयाब रहे थे। रन बनाने के मामले में विराट यहां सचिन से काफी आगे हैं।

शतक और अर्धशतक लगाने की बात करें तो विराट ने 309 वनडे मैचों में 53 शतक लगाए हैं और इस दौरान वह 77 अर्धशतक लगाने में भी कामयाब रहे हैं। वहीं अगर बात करें सचिन तेंदुलकर की तो वह 309 वनडे के बाद 34 शतक जड़ने में कामयाब रहे थे। वहीं इस दौरान उन्होंने 60 अर्धशतकीय पारियां भी खेली थी। यहां भी विराट का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

विराट कोहली का 309 मैचों के बाद एक वनडे मैच में हाईएस्ट स्कोर 183 रन है। ये पारी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी। वह अभी तक वनडे करियर में एक भी दोहरा शतक नहीं लगा पाए हैं। वहीं बात करें सचिन तेंदुलकर का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 186 रन का था। ये पारी उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी। सचिन अपने वनडे करियर एक दोहरा शतक जड़ने में कामयाब रहे थे।

विराट कोहली की बात करें तो 309 वनडे मैचों के बाद वह 1364 चौके लगाने में कामयाब रहे थे। इस दौरान उन्होंने 165 छक्के भी लगाए थे। वहीं सचिन ने इतने ही मैचों में 1249 चौके और 135 छक्के लगाने में कामयाब रहे थे। चौके-छक्के लगाने के मामले में भी विराट का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *