डेस्क: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस माही विज इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं. पहले उन्होंने अपने और अभिनेता जय भानुशाली के अलग होने की पुष्टि की, जिसके बाद से उनकी निजी ज़िंदगी चर्चा का विषय बनी हुई है. इसी बीच एक सोशल मीडिया पोस्ट ने ऐसा तूल पकड़ लिया कि बात अफवाहों, सवालों और आरोपों तक जा पहुंची. मामला इतना बढ़ा कि माही के समर्थन में कई सितारों को सामने आना पड़ा.
शनिवार को माही विज ने अपने करीबी दोस्त नदीम के जन्मदिन पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में उन्होंने नदीम के लिए प्यार और सम्मान जताया, लेकिन कुछ लोगों ने इसे गलत नजरिए से देखना शुरू कर दिया. देखते ही देखते सोशल मीडिया पर कयास लगने लगे और माही का नाम नदीम के साथ जोड़ा जाने लगा. इसी बात ने पूरे विवाद को जन्म दे दिया.
अंकिता लोखंडे ने किया खुलकर समर्थन
माही के पोस्ट पर उठे सवालों के बीच टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने सख्त प्रतिक्रिया दी. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि नदीम, माही और जय दोनों के लिए पिता समान हैं और माही की बेटी उन्हें पिता की तरह मानती है. अंकिता ने नाराजगी जताते हुए कहा कि किसी को भी यह हक नहीं है कि वह ऐसे पवित्र रिश्ते पर सवाल खड़े करे या उसे गलत रंग दे.
जय भानुशाली भी आए माही के साथ
अंकिता के बयान से जय भानुशाली भी पूरी तरह सहमत नजर आए. उन्होंने अंकिता की इंस्टाग्राम स्टोरी को री-पोस्ट करते हुए लिखा कि वह उनकी हर बात से सहमति रखते हैं और उनका धन्यवाद करते हैं. जय का यह रिएक्शन साफ दिखाता है कि इस मुद्दे पर वह भी माही के साथ मजबूती से खड़े हैं.
माही विज ने तोड़ी चुप्पी, सुनाई खरी-खरी
जय के समर्थन के बाद माही विज ने भी इस पूरे मामले पर खुलकर बात की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा वीडियो शेयर कर उन लोगों को फटकार लगाई, जिन्होंने उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की. माही ने बताया कि वह पिछले छह सालों से नदीम के लिए इसी तरह पोस्ट करती आ रही हैं और उनकी बेटी भी उन्हें ‘अब्बा’ कहकर बुलाती है. यह फैसला उनका और जय भानुशाली, दोनों का मिलकर लिया हुआ था.
‘अब्बा’ शब्द को गलत तरीके से पेश किया गया
माही ने कहा कि एक बेहद सम्मानजनक और भावनात्मक रिश्ते को बेहद घटिया नजरिए से दिखाया गया. उन्होंने बताया कि वह पहले से ही अपनी जिंदगी के एक कठिन दौर से गुजर रही हैं और ऐसे समय में उनके खिलाफ इस तरह की बातें करना बेहद दुखद है. माही ने कहा कि उन्हें उन लोगों पर शर्म आती है, जिन्होंने जानबूझकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की.
फेक कमेंट्स और नेगेटिव पीआर का शक
एक्ट्रेस ने यह भी दावा किया कि उनके पोस्ट पर किए गए कई कमेंट्स फर्जी लगते हैं. उन्हें शक है कि शायद उनके खिलाफ कोई नेगेटिव या फेक पीआर एक्टिव है, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि वह किसी को भी अपनी आवाज दबाने नहीं देंगी. माही ने सवाल उठाया कि क्या लोग अपने खास दोस्तों, भाई-बहन या करीबी रिश्तों के लिए ‘आई लव यू’ नहीं कहते?
‘ऐसे रिश्तों पर गंदी सोच गलत है’
माही विज ने अंत में कहा कि जिस इंसान को लेकर विवाद खड़ा किया गया, वह जय भानुशाली के भी सबसे अच्छे दोस्त हैं. ऐसे पवित्र रिश्ते पर गलत बातें करना बेहद शर्मनाक और नीच हरकत है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस तरह की सोच समाज की मानसिकता पर सवाल खड़े करती है और इसे बिल्कुल भी सही नहीं ठहराया जा सकता
