मनोरंजन

इंडियन आइडल विनर, पाताल लोक में की एक्टिंग…कौन थे प्रशांत तमांग? 43 की उम्र में हुआ निधन; CM ममता ने जताया दुख

डेस्क: संगीत और अभिनय की दुनिया से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. इंडियन आइडल सीजन-3 के विजेता और हाल ही में वेब सीरीज पाताल लोक 2 में अपने दमदार अभिनय से सराहना बटोरने वाले प्रशांत तमांग का रविवार को निधन हो गया. 43 वर्षीय प्रशांत को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

प्रशांत तमांग के करीबी दोस्त और गायक महेश सेवा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि रविवार सुबह करीब 9 बजे दिल्ली के जनकपुरी स्थित उनके आवास पर उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया. परिवार के सदस्य उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. महेश सेवा के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही उनकी प्रशांत से बातचीत हुई थी और वह पूरी तरह स्वस्थ नजर आ रहे थे, इसलिए यह खबर सभी के लिए गहरे सदमे जैसी है. फिलहाल उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में रखा गया है. परिवार इस बात पर विचार कर रहा है कि अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाए या फिर उनके पैतृक स्थान दार्जिलिंग में.

सोशल मीडिया पर सबसे पहले सामने आई खबर

प्रशांत तमांग के निधन की जानकारी सबसे पहले उनके दोस्त राजेश घाटानी ने सोशल मीडिया पर साझा की. उन्होंने फेसबुक पर भावुक पोस्ट लिखते हुए प्रशांत को श्रद्धांजलि दी और उनके जाने को व्यक्तिगत क्षति बताया. इसके बाद यह खबर तेजी से फैल गई और फिल्म, टीवी व संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई.

दार्जिलिंग से इंडियन आइडल तक का सफर

प्रशांत तमांग का जन्म 4 जनवरी 1983 को दार्जिलिंग में एक नेपाली भाषी गोरखा परिवार में हुआ था. उनके पिता पश्चिम बंगाल पुलिस में कार्यरत थे और सेवा के दौरान ही उनका निधन हो गया था. परिवार की जिम्मेदारी संभालने के लिए प्रशांत को पढ़ाई छोड़कर अपने पिता की जगह नौकरी करनी पड़ी. दोस्तों के प्रोत्साहन पर उन्होंने साल 2007 में रियलिटी शो इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन दिया. उनकी सादगी, भावनात्मक आवाज और जमीन से जुड़े व्यक्तित्व ने उन्हें दर्शकों का चहेता बना दिया. अंततः उन्होंने इंडियन आइडल सीजन-3 की ट्रॉफी अपने नाम की. उनकी जीत के बाद दार्जिलिंग, सिक्किम और नेपाल के कई हिस्सों में अभूतपूर्व जश्न देखने को मिला.

संगीत से अभिनय तक, हर जगह छोड़ी छाप

इंडियन आइडल जीतने के बाद प्रशांत ने साल 2010 में अपना पहला म्यूजिक एल्बम धन्यवाद रिलीज किया. इसके बाद वह भारत और विदेशों में लगातार लाइव कॉन्सर्ट्स करते रहे. इसी साल उन्होंने नेपाली फिल्म गोरखा पलटन से अभिनय की दुनिया में कदम रखा. आगे चलकर उन्होंने अंगालो यो माया को, किना माया मा, निशानी, परदेसी और किना मायामा जैसी कई फिल्मों में काम किया. हाल ही में वह अमेज़न प्राइम की चर्चित वेब सीरीज पाताल लोक के दूसरे सीजन में नजर आए, जहां उन्होंने डेनियल लेचो नाम के एक ठंडे दिमाग वाले हत्यारे का किरदार निभाया. उनके इस रोल को समीक्षकों और दर्शकों, दोनों ने खूब सराहा.

आखिरी बार बड़े पर्दे पर दिखेंगे प्रशांत

प्रशांत तमांग को मरणोपरांत सलमान खान स्टारर फिल्म बैटल ऑफ गलवान में देखा जाएगा, जो 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म उनके करियर का एक अहम पड़ाव मानी जा रही है.

राजनीतिक और फिल्मी जगत से श्रद्धांजलि

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी प्रशांत तमांग के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि दार्जिलिंग की धरती से जुड़े और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले इस कलाकार का जाना बेहद दुखद है. उन्होंने प्रशांत के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना जताई. वहीं, इंडियन आइडल सीजन-3 के रनरअप अमित पॉल ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि वह इस खबर को अब तक स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने प्रशांत को अपना भाई और सच्चा दोस्त बताते हुए कहा कि दुनिया अब पहले जैसी नहीं रहेगी.

परिवार में छोड़ गए अपूरणीय खालीपन

प्रशांत तमांग अपने पीछे पत्नी गीता थापा और चार साल की बेटी अरिया तमांग को छोड़ गए हैं. वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी पत्नी और बेटी के साथ तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते थे, जिससे साफ झलकता था कि परिवार उनकी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *