स्थानीय

पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की शर्तें हों सरल : प्रदीप गुप्ता

बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक में संघर्ष का एलान

13 जनवरी से X पर चलेगा अभियान

दरभंगा : बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, दरभंगा की जिला कार्यसमिति की बैठक एवं मकर संक्राति मिलन समारोह का आयोजन सदर ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में रविवार को किया गया. यूनियन के जिलाध्यक्ष अमरेश्वरी चरण सिन्हा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ‘बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन’ नियमावली में संशोधन एवं पत्रकारों के अधिकार, सुरक्षा और कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई.

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार, पीटीआई के संवाददाता प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि पेंशन योजना पत्रकारों के जीवन से जुड़ा मुद्दा है. यूनियन के माध्यम से संघर्ष को तेज करने की जरूरत है. बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की वर्तमान शर्तें इतनी जटिल हैं कि अधिकांश पत्रकार इससे वंचित हो रहे हैं. इसे लेकर जिला और राज्य स्तर पर अभियान चलाया जाना चाहिए.

बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार मिश्रा ने कहा कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना को सरल बनाए जाने की आवश्यकता है. मौजूदा स्वरूप में वरिष्ठ पत्रकारों के लिए इस योजना में शामिल होना कठिन है. उन्होंने कहा कि 13 अक्टूबर से X (ट्वीटर) पर यूनियन द्वारा चलाए जानेवाले आंदोलन के तहत राज्य सरकार से पेंशन योजना की त्रुटियों को दूर करने की पुरजोर मांग की जाएगी.

बैठक में बतौर अतिथि उपस्थित सदर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि संगठन में ही बल है. एकजुट होकर किया गया प्रयास जरूर सफल होता है. इस मौके पर सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस और पत्रकार का काम लगभग एक समान है. दोनों ही समाज के विभिन्न मुद्दों को उजागर करते हैं और आम लोगों के हित में काम करते हैं. ऐसे में अपनी बातों को संवैधानिक ढंग से रखना भी जरूरी है. शशि कुमार ‘नीलू’ ने चरणबद्ध अभियान पर जोर दिया.

इस बैठक में उपाध्यक्ष संजीव कुमार, मुकेश कुमार, पुनीत सिन्हा, सुनील कुमार मिश्रा, शशि भूषण चौधरी, ललित नारायण साह, इरफान अहमद पैदल, विशाल भंडारी, राजन कुमार, आशीष कुमार सिंह, प्रकाश झा, डॉ.शिव शंकर सिंह, राज कुमार गणेशन, दीपक कुमार झा, मनोज झा, आर्या शंकर, मनीष कुमार सिन्हा, सज्जाद अहमद खां, राकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, रविन्द्र कुमार एवं सुनील भारती समेत कई अन्य पत्रकारों ने भी अपने विचार रखे.

बैठक में निर्णय लिया गया कि पत्रकारों की मांगों को लेकर 13 जनवरी से X पर अभियान चलाया जाएगा. इसकी व्यापक जानकारी रवि प्रकाश ने बैठक में दी. आरम्भ में सभी सदस्यों का स्वागत मनोज कुमार ने किया. विषय प्रवेश सह संचालन महासचिव शशि मोहन भारद्वाज व धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार चौधरी ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *