शिवहर : ठंड के कहर के मद्देनजर समाजसेवी मोहम्मद अली जौहर सिद्दीकी ने फुलकाहाँ पंचायत के मिल्लत नगर रामपुर केशो में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. कड़कड़ाती ठंड में कंबल मिलने से लोगों में काफी खुशी देखी गई.

इस दौरान अली जौहर सिद्दीकी ने बताया कि मुजफ्फरपुर के एक कारोबारी समाजसेवी मो. मोजाहिद द्वारा ये कंबल अभावग्रस्त लोगों के बीच वितरण के लिए दिए गए थे. बस्ती के बुजुर्गों के हाथों जरूरतमंदों के बीच इन कंबलों को बंटवाया गया.

बता दें कि समाजसेवी मोहम्मद अली जौहर सिद्दीकी लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर गरीबों की मदद के साथ ही औरों को भी इसके लिए प्रेरित करते रहे हैं. वह अबतक 18 बार रक्तदान भी कर चुके हैं.

कंबल वितरण में हाफ़िज़ इमाम अब्दुल वहाब, मो. शब्बीर आलम, इमाम क़ारी मोतिउर्रहमान, मो. परवेज, मो. रजाउल्लाह, गालिब, तौकीर, क़ारी मो. अशरफ और क़ारी मो. वकील साहब का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
