मनोरंजन

कौन हैं Beatriz Taufenbach? यश की ‘टॉक्सिक’ के टीजर में इंटीमेट सीन देकर छाई मिस्ट्री गर्ल, इस देश से है ताल्लुक

डेस्क: ‘केजीएफ’ फ्रेंचाइजी की सफलता के साथ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने वाले कन्नड़ स्टार यश अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म टीजर जारी किया गया, जो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। टॉक्सिक के टीजर में यश अपने गैंगस्टर वाले लुक से हर तरफ छा गए हैं। वहीं इस टीजर में यश के साथ इंटीमेट सीन देकर एक मिस्ट्री गर्ल भी चर्चा में आ गई है। टीजर जारी होते ही कुछ ही घंटों के अंदर सुर्खियों में आ गया और उससे भी ज्यादा इस मिस्ट्री गर्ल के चर्चे हैं। तो चलिए जानते हैं टॉक्सिक के टीजर में नजर आई ये हसीना कौन है?

डायरेक्टर ने बताया कौन है वायरल गर्ल

टॉक्सिक का टीजर जारी होते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह के नामों पर चर्चा शुरू हो गई। लेकिन, अब खुद फिल्म की डायरेक्टर गीतु मोहनदास सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस हसीना की आइडेंटिटी सबके सामने जाहिर कर दी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा करते हुए आधिकारिक तौर पर अभिनेत्री की पहचान जाहिर की, जिनका नाम बीट्रिज टौफेनबैक है। गीतु मोहनदास ने टीजर से एक स्टिल शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “यह खूबसूरत अभिनेत्री मेरी कब्रिस्तान वाली लड़की बीट्रिज टौफेनबैक है।”

वायरल गर्ल को नताली बर्न समझ रहे थे लोग

तब तक, कई लोगों ‘टॉक्सिक’ की इस हसीना को एक्ट्रेस नताली बर्न मान रहे थे। कई ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि टॉक्सिक में यश के साथ नजर आई हसीना कोई और नहीं बल्कि नताली बर्न हैं। हालांकि, अब गीतु मोनदास के पोस्ट के साथ साफ हो गया है कि ‘टॉक्सिक’ की ये वायरल हसीना नताली बर्न नहीं बल्कि बीट्रिज टौफेनबैक हैं।

कौन हैं बीट्रिज टौफेनबैक?

बीट्रिज टौफेनबैक की बात करें तो वह एक ब्राजीलियाई एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जो ‘टॉक्सिक’ के टीजर के चलते रातोंरात मशहूर हो गई हैं। बीट्रिज ने 2014 में कैरेक्टर मॉडल टूर के ज़रिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा और नेशनल, इंटरनेशनल फैशन रनवे पर जलवा बिखेरा। मॉडलिंग के साथ-साथ उन्होंने एक्टिंग की भी ट्रेनिंग ली और एक्टिंग के अलावा वह सिंगिंग के लिए भी मशहूर हैं। खास बात तो ये है कि उन्हें कई भाषाएं आती हैं।

क्या है वायरल सीन?

टीजर की शुरुआत एक शांत कब्रिस्तान में चल रहे अंतिम संस्कार से होती है। फिर एक सीन में यश के किरदार राया और बीट्रिज़ के किरदार के बीच एक इंटीमेट सीन देखने को मिलते हैं, दोनों के पीछे बम होता है, इसके बाद भी दोनों शांत रहते हैं। इसके बाद गोलीबारी शुरू हो जाती है और धुआं हवा में भर जाता है, लाशें गिरने लगती हैं, जिसके बाद राया हाथ में टॉमी गन और सिगार लिए आगे बढ़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *