डेस्क: दुनियाभर के विभिन्न क्षेत्रों में जारी युद्ध और उथल-पुथल के दौर में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी सेना (सशस्त्र बलों) की ताकत बढ़ाने को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि साल 2027 में अमेरिका का रक्षा बजट 1.5 ट्रिलियन डॉलर होना चाहिए। उन्होंने इसके पीछे तर्क दिया है कि ‘ड्रीम मिलिट्री’ को बनाने के लिए ज़्यादा बजट जरूरी है, जो किसी भी दुश्मन को रोक सके और देश को सुरक्षित रख सके।
क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- “सीनेटरों, कांग्रेस सदस्यों, सेक्रेटरी और दूसरे राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ लंबी और मुश्किल बातचीत के बाद, मैंने यह तय किया है कि, हमारे देश की भलाई के लिए, खासकर इन बहुत मुश्किल और खतरनाक समय में, साल 2027 के लिए हमारा मिलिट्री बजट $1 ट्रिलियन डॉलर नहीं, बल्कि $1.5 ट्रिलियन डॉलर होना चाहिए। इससे हम वह “ड्रीम मिलिट्री” बना पाएंगे जिसके हम लंबे समय से हकदार हैं और, इससे भी ज़रूरी बात, जो हमें दुश्मन की परवाह किए बिना सुरक्षित रखेगी।”
टैरिफ से भारी-भरकम पैसे मिल रहे
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा – “अगर टैरिफ से दूसरे देशों से मिल रहे भारी-भरकम पैसे नहीं होते, जिनमें से कई ने, पहले, यूनाइटेड स्टेट्स को ऐसे लेवल पर “लूटा” है जो पहले कभी नहीं देखा गया, तो मैं $1 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े पर ही रहता, लेकिन टैरिफ और उनसे होने वाली भारी इनकम की वजह से, जो रकम जेनरेट हो रही है, वह पहले अकल्पनीय थी (खासकर सिर्फ एक साल पहले स्लीपी जो बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन के दौरान, जो हमारे देश के इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति थे), हम आसानी से $1.5 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े तक पहुंच पा रहे हैं। हम एक बेजोड़ मिलिट्री फोर्स बना रहे हैं, और साथ ही, कर्ज चुकाने और इसी तरह, हमारे देश के मध्यम आय वाले देशभक्तों को एक बड़ा डिविडेंड देने में भी सक्षम हैं!”
दुनिया के सबसे जबड़े रक्षा बजट वाले 5 देश
अमेरिका- 895 अरब डॉलर
चीन- 266 अरब डॉलर
रूस- 126 अरब डॉलर
भारत- 75 अरब डॉलर
सउदी अरब- 74.76 अरब डॉलर
