बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के घर इन दिनों खुशियों का माहौल है. उनकी छोटी बहन नूपुर सेनन की शादी को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. नूपुर जल्द ही मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हैं. शादी से पहले हुए रोमांटिक प्रपोजल और अब डेस्टिनेशन वेडिंग की खबरों ने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में होने जा रही है. झीलों और महलों के शहर में आयोजित होने वाली इस शादी को पूरी तरह से प्राइवेट रखा गया है. कपल की शादी की रस्में 9 जनवरी से शुरू होंगी, जिसमें सिर्फ परिवार के सदस्य और बेहद करीबी दोस्त ही शामिल होंगे.
मुंबई एयरपोर्ट पर दिखा पूरा परिवार
शादी से पहले नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन को मुंबई के एक प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. इस दौरान दोनों ने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज दिए. उनके साथ कृति सेनन और माता-पिता भी मौजूद थे. सभी शादी के लिए उदयपुर रवाना होते नजर आए, जहां पहले से ही वेडिंग वेन्यू पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
उदयपुर एयरपोर्ट पर नजर आईं कृति सेनन
अब सेनन परिवार उदयपुर पहुंच चुका है. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में देखा गया कि कृति सेनन एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ नजर आईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने डेनिम जींस के साथ ब्लैक ब्लेजर कैरी किया हुआ था. एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही कृति और कबीर एक ही कार में बैठकर रवाना हो गए.
अलग-अलग गाड़ियों से पहुंचे मेहमान
कृति सेनन के साथ एयरपोर्ट पर उनके माता-पिता और होने वाले दूल्हा-दुल्हन स्टेबिन बेन और नूपुर सेनन भी दिखाई दिए, हालांकि वे सभी वेडिंग वेन्यू के लिए अलग गाड़ी से निकले. शादी को बेहद निजी रखने की वजह से इस रॉयल सेलिब्रेशन में सीमित लोगों को ही आमंत्रित किया गया है.
कब और कहां होंगे सात फेरे?
रिपोर्ट्स की मानें तो नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन 11 जनवरी को उदयपुर में सात फेरे लेंगे. शादी के बाद दोनों 13 जनवरी को मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. नूपुर और स्टेबिन की शादी को लेकर फैंस बेसब्री से तस्वीरों और वीडियो का इंतजार कर रहे हैं, जो आने वाले दिनों में सोशल मीडिया पर छाए रह सकते हैं.
