अन्य

दरभंगा स्टेशन रोड के दुकानों को विकास के नाम पर बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के उजाड़ने की हो रही कोशिश : दरभंगा स्टेशन रोड दुकानदार संघ

12 जनवरी सोमवार को समाहरणालय स्थित धरनास्थल पर दुकानदार संघ द्वारा दिया जाएगा एक दिवसीय

दरभंगा। दरभंगा स्टेशन रोड दुकानदार संघ दरभंगा के अध्यक्ष पुट्टू मिश्रा की अध्यक्षता में स्टेशन रोड स्थित लक्ष्मेश्वर सिंह दरभंगा संग्रहालय परिसर में हुई बैठक में सरकार एवं प्रशासन के एलिवेटेड सड़क निर्माण के नाम पर बेरोजगार करने की कोशिश की जा रही है। संघ के सदस्यों ने बताया हम और हमारे पूर्वज यहां सैकड़ो वर्षो से और कई सौ दुकानदार और कुछ दुकान से जुड़े हजारों परिवार के रोजगार के सवाल पर दुकानदारो ने बैठक । रोजगार के सवाल पर दुकानदारों उठाई आवाज और एकता का परिचय देते हुए इसे मजबूती के साथ बनाए रखने के आवाहन किए गए। बैठक सरकार और प्रशासन से मांग करते हुए कहां की बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था किए किसी को नहीं हटाया जा सकता ऐसा हमारे संविधान और सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा आदेश पारित किया जा चुके हैं जिसमें बिना वैकल्पिक व्यवस्था के किसी को नहीं उजाला जा सकता है। और हजारों परिवारों को रोजगार से बंचित नहीं किया जा सकता है। स्टेशन रोड दुकानदार संघ की ओर से प्रस्ताव दिया गया जिसमे 12 जनवरी 2026 को समाहरणालय स्थित धरनास्थल पर दुकानदार संघ की ओर से एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया। व्हेन से संबंधित भारतमाला प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी स्थानीय दुकानदारो को अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिस कारण स्थानीय दुकानदार भयभीत एवं शशंकित है। बैठक में मुख्य वक्ताओ में दरभंगा स्टेशन रोड दुकानदार संघ के मुख्य संरक्षक सह हम सेकुलर श्रमिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष,आर के दत्ता, दरभंगा स्टेशन रोड दुकानदार संघ के अध्यक्ष, पुट्टू मिश्रा, सचिव, कारी गामी, कामरेड निरंजन कुमार सिंह, इफ़्तेख़ार अहमद, अब्दुल बारी, कन्हैया कुमार, मो इमदादुल्लाह, रामचंद्र गुप्ता, मनोज गुप्ता, प्रहलाद साह, चंदन गुप्ता, मो बशीर, सुनैना देवी, रेणू देवी, बिहारी देवी, मंजू देवी सहित बड़ी संख्या में दुकानदारो ने बैठक में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *