अन्य बिहार

आवास आवेदकों का सत्यापन करेंगे 33 अफसर, ट्रेनिंग आज

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास के लिए सर्वे के दौरान एप पर सर्वेयर के साथ ही सेल्फ सर्वे का भी विकल्प दिया। करीब 86 हजार लोगों ने सेल्फ सर्वे करते हुए अपने घर की फोटो अपलोड की और आवास की मांग की।अब इनका सत्यापन हो रहा है। पहले चेकर ने सत्यापित किया इसके बाद अन्य ब्लाक के अधिकारियों ने सत्यापन किया। दो सत्यापन में भी तमाम नाम ऐसे आए जिनके पुन: सत्यापन के लिए ब्लाकों से जिला स्तर पर भेजा गया है। अब इनका सत्यापन जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम करेगी। सीडीओ के निर्देश पर परियोजना निदेशक ने ब्लाक वार दो-दो अधिकारियों की टीम गठित की है।

जिन ब्लाकों में 100 से अधिक ग्राम पंचायते हैं वहां तीन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। परियोजना निदेशक एसएन चौरसिया ने बताया कि आवास एप पर सर्वे के दौरान सेल्फ सर्वे करने वाले लाभार्थियों का सत्यापन जिला स्तरीय अधिकारियों से कराने का निर्देश है। 15 ब्लाकों में कुल 33 अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। 100 से अधिक ग्राम पंचायतों वाले ब्लाकों में तीन-तीन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। आवास की गाइड लाइन के अनुसार यह अधिकारी पात्रता का सत्यापन करेंगे। अधिकारियों को सत्यापन में कोई दिक्कत न हो इसके लिए बुधवार को विकास भवन सभागार में अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साढ़े ग्यारह बजे से होने वाले इस प्रशिक्षण में अधिकारियों से भाग लेने को कहा गया है। प्रशिक्षण में बताया जाएगा कि वह किस तरह सत्यापन करेंगे। ऐप पर ही कैसे पात्र व अपात्र करना है इसके बारे में बताया जाएगा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को बांकेगंज, जिला प्रशिक्षण अधिकारी व समाजकल्याण अधिकारी विकास को बेहजम, बीएसए व कार्यक्रम अधिकारी को बिजुआ की जिम्मेदारी दी गई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *