अन्य बिहार

बांग्लादेश में एक और हिंदू की बीच बाजार में हत्या, किराना व्यापारी को भरे बाज़ार काटा, भारत में भारी आक्रोश

ढाका/नई दिल्ली : पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामले में बांग्लादेश के नरसिंदी जिले में एक और हिंदू व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई है।इस घटना के बाद से वहां के अल्पसंख्यकों में दहशत का माहौल है, वहीं भारत में भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

दुकान में घुसकर किया हमला प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 8 बजे नरसिंदी में किराना व्यापारी मणि चक्रवर्ती अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी अचानक कुछ अज्ञात हमलावर वहां पहुंचे और धारदार हथियारों से उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल मणि चक्रवर्ती ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।भारत में गहरा आक्रोश, नेताओं ने की कड़ी निंदा बांग्लादेश में लगातार हो रही इस तरह की हत्याओं पर भारत में राजनीति गरमा गई है। केंद्र सरकार के मंत्रियों से लेकर विपक्ष के बड़े नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। भारतीय नेताओं का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाने की जरूरत है। भारत सरकार लगातार बांग्लादेश के अंतरिम प्रशासन से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग कर रही है।लगातार निशाना बन रहे हिंदू गौरतलब है कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही हिंदू घरों, मंदिरों और व्यापारियों को निशाना बनाया जा रहा है। चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद से स्थिति और भी तनावपूर्ण बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने भी बांग्लादेश में हो रही इन टारगेटेड हत्याओं पर चिंता जताई है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *