अन्य बिहार

दिल्ली में आधी रात हटाया गया मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण, पुलिस पर हुआ पथराव; दागे गए आंसू गैस के गोले

दिल्ली में आधी रात को तुर्कमान गेट स्थित रामलीला मैदान के पास फ़ैज़ ए इलाही मस्जिद के आसपास अवैध अतिक्रमण हटा दिया गया. 7 जनवरी तड़के 10 बुलडोजर अवैध अतिक्रमण हटाने के कामकाज में जुटे हुए थे.इस दौरान वहां के हालात तनावपूर्ण हो गए. मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिनमें से कुछ लोग लगातार नारेबाजी कर रहे थे. पुलिस लोगों को बैरिकेडिंग के बाहर रोक रही थी. मस्जिद की तरफ़ आने वाले सभी रास्तों को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया था.

तुर्कमान गेट की तरफ़ बैरिकेडिंग के खिलाफ़ लोग नारेबाजी कर रहे थे और बैरकिंग को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने हल्का पुलिसबल का उपयोग कर उपद्रव कर रहे लोगो को दूर किया.ज्वाइंट सीपी मधुर वर्मा ने कहा कि हमने कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की है. जिन लोगों ने उपद्रव किया उनके खिलाफ एक्शन होगा. उनकी पहचान फुटेज के आधार पर की जाएगी. उपद्रवियों में ज्यादातर बाहरी लोग थे उन्हें भी नहीं बक्शा जाएगा.वहां मौजूद लोग नारेबाजी के साथ-साथ पुलिस पर पथराव कर रहे थे, जिसके बाद भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले और गैस बुलेट छोड़ने पड़े. इस दौरान पूरे इलाके में धमाके जैसी आवाज सुनाई दे रही थी

रैपिड एक्शन फोर्स की टीम भी तुर्कमान गेट के अंदर उस जगह पर पहुंच गई, जहां से पत्थर फेंके जा रहे थे. पुलिस ने लोगो को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. इस दौरान दिल्ली पुलिस ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके की निगरानी कर रही थी..

 

अवैध अतिक्रमण पर हो रही कार्रवाई

 

बता दें कि दिसंबर में एमसीडी ने रामलीला मैदान से अवैध अतिक्रमण हटाने और अनधिकृत वाणिज्यिक गतिविधियों को रोकने का आदेश दिया था.यह आदेश एक जांच के बाद आया, जिसमें पाया गया कि सरकारी भूमि का उपयोग एक बड़े मस्जिद जैसे ढांचे के लिए किया जा रहा था जो अनुमोदित मानचित्रों में नहीं है, और एक बारात घर का उपयोग निजी आयोजनों के लिए किया जा रहा था. दिल्ली हाई कोर्ट ने मस्जिद से सटे दवा और बारात घर को अवैध घोषित किया था.इसे लेकर इलाके में अफरातफरी मची हुई थी।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *