स्थानीय

दरभंगा : संस्कृत विवि वित्त समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित

वार्षिक बजट 2026-27 के निर्माण का निर्णय

खेल मैदान के दैनिक शुल्क में वृद्धि
उपस्करव उपकरण की होगी खरीदारी

कर्मियों की यात्रा-ठहराव समेत कई भत्ता में संशोधन

दरभंगा। संस्कृत विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित वित्त समिति की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। कुल 16 प्रस्तावों में अधिकांश को संशोधन के साथ समिति की हरी झंडी मिल गई है। अहम निर्णय में 2024-25 के वार्षिक प्रतिवेदन को सम्पुष्ट करते हुए 2026-27 के आय-व्ययक के निर्माण शामिल है। निर्णय यह भी हुआ कि अब कुलपति की अनुमति के बाद विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को दस हजार व पांच हजार स्थायी अग्रिम राशि (परमानेंट इम्प्रेस्ड मनी ) दी जा सकती है। उक्त जानकारी फेटे हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि कुलपति सचिवालय को व्यवस्थित करने, कुलसचिव कार्यालय व लेखा शाखा के लिये उपकरण व उपस्कर के लिए राशि खर्च करने का निर्णय लिया गया। वहीं , विश्वविद्यालय खेल मैदान के दैनिक शुल्क में वृद्धि करते हुए अब 10 हजार के बदले 15 हजार रुपये अदा करना होगा। इसी तरह समर्थ पोर्टल के सुचारू संचालन के लिए राज्य सरकार से एक करोड़ की राशि की मांग पर सर्वसम्मति रही। यात्रा भत्ता, ठहराव भत्ता, अल्पाहार आदि की राशि में संशोधन पश्चात सम्पुष्ट कर दिया गया। सम्बद्ध कालेजों की मासिक उपस्थिति विवरणी पर वर्सर के साथ सिर्फ प्रधानाचार्य का संयुक्त हस्ताक्षर ही मान्य होगा। डॉ प्रियम्बदा कुमारी मिश्रा के लिए 1431344 रुपये का बजटीय उपबन्ध करने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा कई अन्यान्य प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई गई। बैठक में वित्त सलाहकार इंद्र कुमार, वित्त पदाधिकारी डॉ पवन कुमार झा, कुंवर जी झा, मो0 कयूम, डॉ अनिल कुमार झा, सुनील भारती, पंकज मोहन झा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *