
दरभंगा। हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) सेक्युलर श्रमिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.के.दत्ता के नेतृत्व मे सोमवार को डीएमसीएच, दरभंगा के नवनियुक्त अधीक्षक, डॉ. जगदीश चन्द्र के कार्यालय कक्ष मे पहुंचकर हम सेकुलर की ओर से पाग,माला, चादर पहनाकर सम्मानित किया गया। आर के दत्ता ने नवनियुक्त अधीक्षक पद के लिए एवं नववर्ष की बधाई दी एवं उनका कार्यकाल में आने वाले दिनों में डीएमसीएच के लिए बेहतर कार्य करे कामना किया। और कहा हम सभी का सहयोग रहेगा और दरभंगावासियों को भी पूरा सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर सम्मानित करने वालों में युवा हम जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा,दिव्यान्ग संघ जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, प्रकाशचन्द्र प्रभाकर,कारी गामी,सूरज सहनी, मिश्रीलाल मंडल,जहाना खातून ने भी नवनियुक्त अधीक्षक का फूलमाला से सम्मानित एवं स्वागत किया गया।